BCCI gives big update on Pakistan players regarding visa issuance and arrangements| Oneindia Sports

2021-04-03 75

The International Cricket Council (ICC) has announced that all the pending issues regarding the T20 World Cup 2021 in India, including the guarantee of issuance of visas to visiting teams, will be sorted over the course of the next month. The global governing body for cricket said that it has been given a "positive" update by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) regarding visa issuance and arrangements after their negotiation with the Indian government.

भारत और पाकिस्तान के बीच अब द्विपक्षीय सीरिज मुमकिन होता हुआ दिख रहा है. वीजा को लेकर जो भी दिक्कतें आ रही थी. वो खत्म होने जा रहा है. बीसीसीआई की तरफ से आश्वासन मिला है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भारत में आने किसी की प्रकार की दिक्कतें नहीं आएगी. वो आ सकेंगे. गौरतलब है कि इस साल अक्तूबर के महीने में टी20 विश्वकप का आयोजन है. भारत में इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा. ऐसे में पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की सांसे इस बात में अटकी थी कि भारत सरकार से पाकिस्‍तानी खिलाडि़यों को वीजा मिलेगा या नहीं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि सीमा पर तनावपूर्ण हालात के चलते भारत ने पाकिस्‍तान से क्रिकेट रिश्‍ते खत्‍म कर रखे हैं. यही वजह है कि पीसीबी बीसीसीआई से इसे लेकर लिखित आश्‍वासन की मांग करती रही है. हालांकि टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात का आश्‍वासन दे दिया है.

#INDvsPAK #BCCI #ICC